हर काम देश के नाम: एनटीपीसी कोरबा द्वारा सरकारी स्कूल में बोरवेल एवं शौचालयों में पानी कनैक्शन सुविधा की शुरुआत

Must Read

By सार्थक दुनिया न्यूज़ डेस्क, कोरबा 
शुक्रवार, दिसंबर 30, 2021,10:32 AM IST

कोरबा (जमनीपाली) | सामुदायिक विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए एनटीपीसी कोरबा ने 30 दिसंबर को गोपालपुर स्थित सरकारी माध्यमिक विद्यालय में बोरवेल एवं शौचालयों में पानी कनैक्शन की सुविधा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण नींव रख दी है। ‘स्वच्छ विद्यालय अभियान’ के तहत स्कूली विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को सुगम बनाने के प्रयास के अंतर्गत ये सराहनीय कदम उठाया गया।

आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति के बीच एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक बिस्वरूप बसु ने अपने हाथों से पानी कनैक्शन सुविधा की नींव रखी। कार्यक्रम में एनटीपीसी टीम से महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) शंभू शरण झा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मनोरंजन सारंगी, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) आलोक पाल, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) बिजय स्वाइन, सीएसआर एवं सिविल विभाग से जुड़े कर्मचारियों सहित विद्यालय के कर्मचारी गण भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री बसु ने अपने संबोधन में कहा कि ‘एनटीपीसी कोरबा सामुदायिक विकास को हमेशा सर्वप्रथम रखते हुए आया है। आज बोरवेल एवं शौचालयों में पानी कनैक्शन की सुविधा की पहल इसी सराहनीय दृष्टिकोण को दर्शाता है। एनटीपीसी कोरबा शुरू से ही समुदाय विकास के लिए निरंतर पहल करते आया है एवं सामाजिक कल्याण के लिए सदैव तत्पर है’।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This