स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने रायगढ़ में किया ध्वजारोहण, जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस

Must Read

कोरोना वारियर्स का किया गया सम्मान, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला प्रशस्ति पत्र

रायगढ़ से संवाददाता लक्की गहलोत

रायगढ़ जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष व उल्लास के साथ गरिमामय माहौल में मनाया गया। जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में संसदीय कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने ध्वजारोहण किया। पुलिस टुकड़ी ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाये गये और विकास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये।
इस अवसर पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, कलेक्टर भीम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा मौजूद रहे।

सारंगढ़ जिला गठन के लिए दी बधाई  शुभकामनाएं
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सारंगढ़ को जिला गठित किए जाने को लेकर सभी क्षेत्रवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बहुप्रतीक्षित मांग थी जिसे आज पूरा किया गया। इससे क्षेत्र के विकास को एक नई गति मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने सरिया व छाल को तहसील घोषित किए जाने पर भी जिलेवासियों को बधाई दी।

हाट-बाजार क्लिनिक के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट का शुभारंभ
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने जिले में हाट-बाजार क्लिनिक के लिए संचालित होने जा रहे 04 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवारों का हुआ सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवारजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इनमें शहीद आर. स्व. सुभाष बेहरा, शहीद आर.स्व. लक्ष्मीनारायण राठिया, शहीद आर.स्व. बीर सिंह श्रीवास, शहीद प्र.आर.स्व. राघवराम ओझा, शहीद आर.स्व. सुखसाय भगत, शहीद आर. स्व. शिव कुमार सिदार, शहीद स्व. तनिकलाल पटेल, शहीद आर. स्व. राजाराम एक्का, शहीद एपीसी स्व. पंचराम भगत, शहीद आर.स्व. रोहित कुमार सिदार, शहीद प्लाटून कमाण्डर स्व. गीताराम राठिया के परिजन शामिल रहे।

कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित
इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में मेडिकल कालेज से डॉ. गौरव बेहरा, डॉ. विमलचन्द्र भगत, कु.ज्योति सिंह, राजा खरे, डॉ. ममता पटेल, श्रीमती सूर्यकांति प्रधान, डॉ. विनोद एक्का, कमलेश निषाद, विशन विष्णु यादव भी शामिल हैं।
इसी तरह, स्वास्थ्य विभाग से सूरज पटेल, विद्याशंकर उरांव, श्रीमती बसंती आचार्य, रोहित कुमार डनसेना, दिलीप उराव, श्रीमती प्रेमलता पलांगे, विद्याधर चौहान, श्रीमती आशा साहू, संजय मिंज, श्रीमती बिदिंया सिंह, लक्ष्मी प्रसाद सारथी, कु.वल्लवी शर्मा, श्रीमती अनिमा तिर्की, कु. इंदेश्वरी सिंह, जगमोहन राठिया, कु. रामेश्वरी सान्ते, कु. हेमा साहू, श्रीमती गीता सिदार, डॉ. डी.प्रशांत, रघुबिंदर बोहीदार, कु. प्रभा डनसेना, नीतिराज सिंह, सुभाष गोस्वामी, डॉ. ए.के.सिंह, श्रीमती उमा महंत, लखन उरांव, पंकज मिश्रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छाल (धरमजयगढ़) से डॉ. एम.के.पैकरा, पुलिस विभाग से मनीष नागर, अमित सिंह, कृष्णकांत सिंह, प्रवीण मिंज, अमिताभ खाण्डेकर, इंगेश्वर यादव, क्षितेश्वर गुप्ता, लोमेश सिंह राजपूत, कृष्ण कुमार गुप्ता, विनोद शर्मा, राजेन्द्र राठिया, कन्हैया खूंटे, प्रदीप तिवारी, सरिता सिदार एवं नीरा पैकरा, तहसीलदार कार्यालय से विक्रांत सिंह राठौर, जिला कार्यालय- रायगढ़ से बेरनार्ड एक्का, मुकेश भोई, विनोद साहू, सतीश नायक, श्रीमती ज्योति सिंह एवं श्रीमती चैतराम मरावी, खाद्य अधिकारी कार्यालय- रायगढ़ से अनिल कुमार शर्मा, प्रशांत जोशी, योगेश वासने, उप संचालक कृषि विभाग से लोभन साय सारथी, जिला पंचायत- रायगढ़ से सुश्री सुधा गोस्वामी, महेश्वर प्रसाद मनहर, मनोज कुमार राठिया, सत्यनारायण राठिया, गनपत साहू, मोती पटेल, श्रीमती दुर्गा दास, श्रीमती शकुन्तला साहू, श्रीमती मंदाकिनी गुप्ता, श्रीमती मधु वर्मा, विपिन कुमार, संदीप कुमार तम्बोली, कु.यमुना सिदार, शिशुपाल सिह ठाकुर, नगर पालिक निगम- रायगढ़ से प्रमोद कुमार, शिवा सुना, सोनू राज छुरा, देवराज लोहा, श्रीमती सरोजनी नवरंग, अमित केशरवानी, उत्तम सिंह, उप संचालक समाज कल्याण विभाग से विनय कुमार तिवारी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं से मान सिंह राठिया, श्याम नारायण दुबे, मिठाई लाल साहू, कोरोना काल में जनकल्याणकारी कार्य में सहयोग हेतु छात्र सौम्बेल यादव, महिला बाल विकास विभाग से श्रीमती श्यामा देवी कौशल, श्रीमती सेबेस्टायनी केरकेट्टा, श्रीमती शारदा दुबे, श्रीमती ममता पटेल, श्रीमती सेवती नायक, श्रीमती लगीनमती, श्रीमती मोहरमती यादव, सुश्री लक्ष्मी यादव, श्रीमती सोमा सिंह, गुपाली विश्वाल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से एस.एल.वर्मा, जिला शिक्षा विभाग से टिकेश्वर प्रसाद पटेल, कार्तिकेश्वर लाल चौहान, सुकलाल नागवंशी, श्रीमती काकोली जैन, नरेश कुमार चौधरी, अनुप कुमार पण्डा, नारायण प्रसाद पटेल, बटमूल आश्रम महाविद्यालय साल्हेओना महापल्ली से डॉ.गजेन्द्र चक्रधारी एवं छत्तीसगढ़ चैम्बर के अध्यक्ष रतन शर्मा शामिल थे।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This