सौतेले अधेड़ पिता और एक अन्य ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, युवती हुई गर्भवती…; कलयुगी बाप को भेजा गया जेल

Must Read



कोरबा | जिले के दर्री थाना क्षेत्र में रिश्तों को पूरी तरह से तार- तार कर देने वाली एक शर्मनाक घटना ने सबको सकते में डाल दिया है। दरअसल, कोरबा पश्चिम क्षेत्र स्थित दर्री फर्टिलाइजर बस्ती निवासी सालिक राम यादव अपनी नाबालिग सौतेली बेटी के साथ भयादोहन कर लंबे अरसे से दुष्कर्म कर रहा था। नतीज़तन नाबालिग पिछले 4 महीने से गर्भवती की स्थिति में थी।

इसकी जानकारी सामने आने के बाद नाबालिग बेटी की माँ ने इसकी शिकायत दर्री थाने में दर्ज कराई। दर्री थाना पुलिस ने जांच- पड़ताल के बाद 50 वर्षीय कलयुगी पिता सालिक राम यादव को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व 06 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

आपको यहां बता दें कि कलयुगी बाप की नाबालिग बेटी ने अपने सौतेले पिता की धमकी से भयभीत हो बालकोनगर में निवासरत एक अन्य युवक पर भी जबरिया शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज करायी है। जिसको गंभीरता से लेते हुए दर्री थाना पुलिस ने एक अन्य युवक की गिरफ्तारी के लिए डायरी बालको थाना पुलिस को भेजा है।

वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद पिछले 4 महीने से गर्भवती नाबालिग युवती व अजन्मे बच्चे की संशय स्थिति को लेकर इस प्रकरण में तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी विजय चेलक, सहायक उप निरीक्षक अजय सोनवानी, आरक्षक द्वय सावित्री राज, रितु टोप्पो,ओ.पी. निराला व अन्य ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी कलयुगी बाप को जेल भेज दिया गया। दूूूूसरा आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This