सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता : रानू

Must Read

कोरबा | जिले की नव पदस्थ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पदभार संभालने के बाद उपस्थित संवाददाताओं से संक्षिप्त चर्चा भी की। श्रीमती रानू साहू ने कहा कि जिले की कुछ समस्याओं के संबंध में उन्हें अवगत कराया गया है। उनकी प्राथमिकता शासन की योजनाओं का उनका लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने की है। जरूरतमंद लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान करने के अलावा शहर में प्रदूषण की समस्या भी उनके संज्ञान में है।

कलेक्टर रानू साहू ने कहा कि कोरबा जिले में पर्यटन की असीम संभावनाएं मौजूद हैं। उन तमाम संभावनाओं को तलाश कर पर्यटन के क्षेत्र में कोरबा जिले को एक नई पहचान देते हुए सतरेंगा को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के काम को तेजी से आगे बढ़ाना है। कोरबा जिले में मेडिकल कॉलेज की पूर्ण स्थापना कर उसे शीघ्र आरंभ कराना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This