कोरबा: पत्रकारों के प्रतिभाशाली बच्चों को किया गया सम्मानित, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बालको की संवाद प्रमुख सहित स्कूलों के प्राचार्यों ने किया प्रोत्साहित

Must Read

सितंबर 10, 2022  00:25 AM IST 

कोरबा प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ पत्रकार स्व. विजय शर्मा की स्मृति में 8 सितंबर को तिलक भवन में प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान समारोह -2022′ में प्रेस क्लब सदस्यों के प्रतिभावान बच्चों को सम्मान पत्र सहित विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ‘संवाद साधना’ की संस्थापक श्रीमती कविता शर्मा ने किया।


इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बालको की कंपनी संवाद प्रमुख श्रीमती मानसी चौहान, डीपीएस एनटीपीसी के प्राचार्य सतीश शर्मा, डीएवी पब्लिक स्कूल कोरबा की प्राचार्य श्रीमती अनामिका भारती एवं इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता भी उपस्थित रहे।

समारोह में उपस्थित तकरीबन 150 प्रतिभावान बच्चे मुख्य अतिथि प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों श्रीमती कविता शर्मा, श्रीमती मानसी चौहान, श्रीमती अनामिका भारती, डॉ. संजय गुप्ता व सतीश शर्मा समेत बालको के सह कंपनी संवाद प्रमुख विजय बाजपेई के हाथों सम्मानित हुए। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बच्चों को कड़ी  मेहनत के साथ पढ़ाई करते हुए बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। 

अतिथियों का प्रेस क्लब परिवार ने किया स्वागत-सम्मान
‘प्रतिभा सम्मान समारोह 2022’ के मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल सहित कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती कविता शर्मा एवं विशिष्ट सभी अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब परिवार की महिलाओं ने पुष्प गुच्छ देकर किया। प्रेस क्लब के किसी आयोजन में यह पहली बार हुआ जब क्लब के सदस्यों के बजाय उनकी पत्नियों के हाथों आमंत्रित अतिथि सम्मानित हुए।

स्व. विजय शर्मा के परिवार ने किया राजस्व मंत्री का सम्मान
पत्रकार स्व. विजय शर्मा की स्मृति में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उनकी पत्नी श्रीमती कविता शर्मा एवं उनके पुत्र मनीष शर्मा व  विवेक शर्मा ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को बस्तर आर्ट से जुड़ा स्मृति चिन्ह व औषधीय गुणों से युक्त पौधा समीपत्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को भी पूरे सम्मान के साथ पौधा समीपत्र भेंट किया गया। 
कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव एवं संचालन प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने किया। क्लब के अन्य पदाधिकारियों सर्वश्री दिनेश राज, विवेक शर्मा, रंजन प्रसाद, धीरज दुबे, हरीश तिवारी, मनोज यादव एवं रमेश वर्मा ने भी कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This