संसद के शीतकालीन सत्र में पहुंची कोरबा लोकसभा सांसद, संसद में कांग्रेस का प्रदर्शन

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़
नई दिल्ली | 29 नवंबर 2021, 10:35 PM IST

नई दिल्ली | संसद के शीतकालीन सत्र में कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए कांग्रेस व सहयोगी दलों के द्वारा संसद के गांधी प्रतिमा के समक्ष हुए प्रदर्शन में भाग लिया। कांग्रेस व सहयोगी दलों की यह मांग रही है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून लाने के साथ-साथ उन किसानों के परिवार को मुआवजा दिया जाए जिनकी मौत किसान आंदोलन के दौरान हुई।

कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि एक ओर मोदी सरकार सभी मुद्दों पर संसद में विपक्ष के साथ चर्चा कराने की बात कहती है वहीं दूसरी ओर बिना कोई चर्चा कराए ही बिल पर निर्णय ले लेती है, यह सरकार के दोहरे मापदंड को प्रदर्शित करता है। संसद में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान यूपीए की चेयर पर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद अधीर रंजन चौधरी, प्रताप सिंह बाजवा व मनीष तिवारी, बस्तर सांसद दीपक बैज, श्रीमती फूलो देवी नेताम, श्रीमती छाया वर्मा सहित अन्य नेता शामिल थे।
सांसद ज्योत्सना महंत ने यह भी कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में प्रदेश के अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

 

Latest News

चंदेल बने राष्ट्रीय अखबार वितरक महामंच का छत्तीसगढ़ प्रदेश चेयरमेन, विपेन्द्र कुमार बने छत्तीसगढ़ (शहरी) प्रभारी

कोरबा। कुछ दिन पूर्व धनबाद में हुए राष्ट्रीय अखबार वितरक महामंच के राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ...

More Articles Like This