श्रीमद् भागवत कथा रसोत्सव सप्ताह का आयोजन पं. रविशंकर शुक्ल नगर स्थित चिल्ड्रन पार्क में 5 फरवरी से 11 फरवरी तक

Must Read

by हरपाल सिंह राजपूत, सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा | 31 जनवरी 2023

कोरबा | श्रीमद् भागवत कथा रसोत्सव सप्ताह का आयोजन पंडित रविशंकर शुक्ल नगर स्थित चिल्ड्रन पार्क में 5 फरवरी से 11 फरवरी के मध्य किया जाना है, जिसको लेकर समिति के सदस्यों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। 5 फरवरी की सुबह कथा स्थल से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 3 बजे से श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथावाचक श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च द्वारा किया जाएगा।

समिति के अध्यक्ष ने आम जनों से कथा का रसपान करने का आग्रह किया है। वह इस कथा के आयोजन में समिति के सदस्य नीरू राय, मंजू गुप्ता, सालिका गोयल, गुड़िया सिंह, आशा पाण्डेय, मीना ठाकुर, शारदा तिवारी, सपना मिश्रा, निव्या विनायक, मीरा बनाफर, आमा प्रसाद, कविता बरूई, शशिकला बघेल, कविता शाह, प्रियंका सिन्हा, रजनी श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, मीनू शर्मा, किरण सिंह, मेघा उपाध्याय, नेहा सिन्हा, अनिता राव, श्वेता दूबे, अंजना सिंह, मीनू पाण्डेय, प्रियंका वर्मा, दिप्ती साहू, भावना स्वर्णकार, दमयंती सिंह, राजश्री पाण्डे, गीता बरपल्ली, सरिता राय,  प्रमा नायक, सुचित्रा तिवारी सहित सभी लोगों का विशेष योगदान है।

Latest News

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा, निमोही स्थित शासकीय स्कूल की 11 टीमों ने की भागीदारी

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल...

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा,...

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) ने अपने...

More Articles Like This