वक्फ बोर्ड का निर्देश निंदनीय, ईद पर जुलूस निकालने की अनुमति दे राज्य सरकार : मो. न्याज

Must Read

पत्रकार वार्ता |

कोरबा (सार्थक दुनिया न्यूज़) | भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक मो. न्याज नूर आरबी ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह मुस्लिम समाज के सबसे बड़े त्यौहार ईद-मिलादुन्नबी पर निकाले जाने वाले जुलूस, जलसा व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए पहले जैसी व्यवस्था बनाने हेतु जिला प्रशासन को आदेश जारी करे।

आज इंडियन कॉफ़ी हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नूर आरबी ने कहा कि राज्य वक्फ बोर्ड का कार्य वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की निगरानी करना है न कि मुस्लिम समाज की ठेकेदारी करना। राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा प्रशासन को भ्रम में रखते हुए दिया गया निर्देश निंदनीय है। श्री आरबी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल की समाप्ति के बाद पूरे प्रदेश में लगभग सभी तीज-त्यौहार सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए हैं। मुस्लिम समाज वर्ष में सिर्फ एक बार जुलूस निकालता है बावजूद इसके यह देखते हुए भी कोविड संक्रमण की संभावना जताते हुए वक्फ बोर्ड द्वारा दिए गए आदेश से मुस्लिम समाज में गहरा रोष व्याप्त है।

श्री आरबी ने कहा कि मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की सरकार द्वारा प्रदेश के सभी 52 जिलों में जुलूस निकालने की अनुमति दी गई है। पर, छत्तीसगढ़ में मुस्लिम समाज का हमदर्द बनने वाली कांग्रेस की सरकार ने त्योहार संबंधित आयोजनों पर प्रतिबंध लगाकर दोहरे मापदंड को उजागर किया है। श्री आरबी ने ईद-मिलादुन्नबी पर जुलूस, जलसा की अनुमति देने हेतु प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है।
पत्रकार वार्ता में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष सैय्यद फिरोज विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This