लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह सैर कर रहे लोगों के विरुद्ध कुसमुंडा पुलिस की कार्रवाई, 6 मामले हुए दर्ज

Must Read

कोरबा | कोरोना काल में जिले में लगाये गये लाकडाउन के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन कर बेवजह घूमने वालों के विरुद्ध कुसमुंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में कुल 6 प्रकरण दर्ज किया है।


जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पूरी सक्रियता के साथ शहर के सभी क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते हुए कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के परिदृश्य में लोगों को अपने घर में ही रहने की समझाइश दे रही है। बावजूद इसके कुछ लोग घूमने की अपनी पुरानी आदतों से लाचार हो बाज नहीं आ रहे हैं।

बिना किसी जरूरी काम के सड़कों पर बेवजह घूमते रहने से कोरोना संक्रमण की संभावना बनी रहती है। पुलिस और प्रशासन की टीम अपनी ओर से भरसक प्रयास कर लोगों को समझाने की पूरी कोशिश कर रही है। नहीं समझने पर वह पुलिसिया कार्रवाई भी कर रही है।

इसी कड़ी में आज लाकडाउन उल्लंघन करने के मामले में कुसमुंडा पुलिस द्वारा अभिनेश जायसवाल पिता कृष्ण कुमार जायसवाल (उम्र 35 वर्ष) साकिन आदर्श नगर कुसमुंडा, रोशन सावधानी पिता पंजल दास सावलानी (उम्र 46 वर्ष) साकिन इमलीछापर कुसमुंडा, विशेष पांडेय पिता बलदेव प्रसाद पांडेय (उम्र 56 वर्ष) साकिन प्रेमनगर कुसमुंडा, मनीष अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल (उम्र 29 वर्ष) साकिन इमलीछापर कुसमुंडा, शनि जायसवाल पिता संतोष जायसवाल (उम्र 30 वर्ष) साकिन दुरपा रोड कोरबा, रंजीत कुमार साहू पिता रघुराई साहू (उम्र 25 वर्ष) साकिन आनंद नगर कुसमुंडा के विरुद्ध भादवि की धारा 269, 270 का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This