रायपुर, (आदेश ठाकुर) | लीड फाउंडेशन द्वारा आज मेकाहारा में आयोजित कपड़ा बैंक कार्यक्रम के तहत उपस्थित निर्धन जनों को कपड़ा वितरण किया गया। यह सामाजिक कार्य लम्बे समय से चलता आ रहा है।
लीड फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य साजिद अख्तर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे फाउंडेशन द्वारा कपड़ा बैंक कार्यक्रम के तहत गरीबों के लिए नगर के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित किए गए पुराने कपड़ों का वितरण किया जाता है। 2019 से आरंभ किए गए इस अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को मेकाहारा में मौजूद गरीबों को कपड़ों का वितरण किया जाता है। कोरोना लॉकडाउन की समाप्ति के बाद आज से इस पुनीत कार्य को पुनः प्रारंभ किया गया है जो पहले की तरह अब हर रविवार को किया जाएगा।
फाउंडेशन के साजिद अख्तर के अनुसार संस्था में अभी कुल 90 सक्रिय सदस्य हैं तथा संपन्न परिवारों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों से प्राप्त किए गए वस्त्रों को गरीबों को अलग- अलग स्थानों पर वितरित किया जाता है। आज के वस्त्र वितरण कार्यक्रम में साजिद अख्तर साहित अमन नवलानी, रानू वर्मा, योगिता वर्मा, ऋषि कुमार, सुफल राम यादव विशेष रूप से शामिल हुए।