लावारिश, पीड़ित, असहाय गौ वंशों की सेवा में जुटे श्री रामकृष्ण गौ सेवा समिति के सदस्यों ने गौशाला हेतु रामपुर विधायक को सौंपा ज्ञापन

Must Read

बालकोनगर, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | श्री रामकृष्ण गौ सेवा समिति के सदस्यों ने आज रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकी राम कंवर को ज्ञापन सौंपकर जिले में गौवंश की लगातार हो रही बुरी और दयनीय स्थिति की ओर उनका ध्यान आकृष्ट करते हुए इस ओर कुछ आवश्यक और बेहतर कदम उठाए जाने की मांग की।

गौ सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने विधायक श्री कंवर से बालको क्षेत्र के नज़दीक किसी गांव में गौशाला हेतु चिंहित ज़मीन के क्रय और निर्माण कार्य में आवश्यक सहयोग देने का भी निवेदन किया। श्री कंवर ने सकारात्मक भाव प्रदर्शित करते हुए अपनी ओर से प्रतिनिथि मंडल को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में गौसेवा समिति, बालको के सदस्यों में श्रीमती अर्चना रूनिझा, अध्यक्ष भाजपा महिला मंडल बालको, श्रीमती लालिमा जायसवाल, दौलत राम सोनी, प्रकाश सिंह, श्रीमती एल. वामक्षी एवं रोटेरियन पारस जैन अध्यक्ष रोटरी क्लब कोरबा प्रमुख रहे।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This