रेलवे स्टेशन पर खाना खरीद कर खा रहे हैं तो हो जाइए सावधान ! हैरान करने वाला वीडियो वायरल

Must Read

वीडियो के आने के बाद रेलवे के अधिकारी हरकत में आए और सबसे पहले स्टॉल को 7 दिन के लिए सीज कर दिया.


रेलवे के सफर के दौरान अगर आप ट्रेन में खाना खरीद कर खा रहे हैं या फिर किसी बड़े रेलवे स्टेशन पर खाना खरीद कर खा रहे हैं तो हो आप सावधान हो जाइए. हो सकता है कि आपको जिस डिस्पोजेबल प्लेट में थाना सर्व किया गया हो, वह पहले से ही यूज़ की गई हो. ऐसा ही एक मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर सामने आया है. जिसमें एक खानपान सेवा के स्टॉल के कर्मचारी द्वारा यूज की गई डिस्पोजेबल प्लेट को धोया जा रहा है. इसके बाद उसे स्टॉल पर रखा जा रहा है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद दीनदयाल रेल मंडल के अधिकारी हरकत में आए हैं और फिलहाल 7 दिनों के लिए इस खान पान स्टॉल को सीज कर दिया गया है. इसकी सूचना आईआरसीटीसी को भी दे दी गई है.

गौरतलब है कि डीडीयू जंक्शन एक बड़ा जंक्शन है और यहां पर रोजाना सैकड़ों की तादात में ट्रेनें गुजरती हैं. इसके प्लेटफार्म नंबर 6 पर एक फास्ट फूड की दुकान है जो आईआरसीटीसी द्वारा संचालित होती है. इस स्टॉल का कर्मचारी खाना खाया हुआ जूठा डिस्पोजल प्लेट धो रहा है. धोने के बाद बाकायदा प्लेट को काउंटर पर रखते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के आने के बाद रेलवे के अधिकारी हरकत में आए और सबसे पहले इस स्टॉल को 7 दिन के लिए सीज कर दिया. मंडल और आईआरसीटीसी की दो टीम बनाकर जांच शुरू कर दी गई है.

क्या रेलवे यात्रियों को भरोसा दिला पाएगी?
ऐसे में सवाल ये उठता है कि इन दिनों रेल में यात्रा करने वाले यात्री महंगे टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं तो क्या खाना जूठे प्लेट में ही मिलेगा, या आने वाले समय में रेलवे अपने यात्रियों को भरोसा दिला पाएगी. आखिर गलती किसी है और अब ऐसा नहीं होगा, ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

Latest News

ओडिशा में वेदांता के 3 एमटीपीए एल्युमीनियम स्मेल्टर प्लांट से 2 लाख नौकरियां पैदा होंगी

by, रश्मि रंजन, नई दिल्ली  खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता ने ओडिशा के ढेंकनाल में 30 लाख टन प्रति...

ओडिशा में वेदांता के 3 एमटीपीए एल्युमीनियम स्मेल्टर प्लांट से 2...

by, रश्मि रंजन, नई दिल्ली  खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता ने ओडिशा के ढेंकनाल में 30 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) क्षमता का विशाल...

More Articles Like This