रायगढ़- पत्थलगांव स्टेट हाईवे के निर्माण को लेकर प्रदेश भाजपा से जुड़ी महिला नेत्रियों ने महामहिम राज्यपाल से मिलकर सौंपा ज्ञापन

Must Read

– यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कोल माइंस व उद्योगों के हिसाब से भी अत्यंत महत्वपूर्ण : सुषमा खलखो

रायगढ़, (लक्की गहलोत) | रायगढ़ जिले को आदिवासी बाहुल्य जिले जशपुर से जोड़ने वाले एकमात्र स्टेट हाईवे के निर्माण और मरम्मत को लेकर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा से जुड़ी वरिष्ठ भाजपा नेत्रियों ने एकजुट होकर प्रयास शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में, दो दिन पहले भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत और प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा खलखो की अगुवाई में बहुसंख्य महिला नेत्रियों ने महामहिम राज्यपाल श्रीमति अनुसूईयां उईके से मुलाकात कर इस स्टेट हाईवे के निर्माण और मरम्मत को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा महिला नेत्रियों ने महामहिम राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया है कि रायगढ़-पत्थलगांव हाईवे के निर्माण के लिए वर्ष 2000 में ही शासन द्वारा 92 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है और इसका पूरे विधि विधान से दो क्षेत्रीय विधायकों की मौजूदगी में शिलान्यास भी हो चुका है। किंतु आज तक संभवत किसी अज्ञात तकनीकी समस्या अथवा अड़चन की वजह से इस बहुप्रतीक्षित स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। इस वजह से रायगढ़ जिला मुख्यालय से पत्थलगांव और पत्थलगांव होकर जशपुर और अंबिकापुर की ओर जाने वाले लोगों को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा खलखो ने महामहिम राज्यपाल को यह भी बताया कि उक्त क्षेत्र में कोयले के बड़े-बड़े खदानों के साथ साथ वृहद औद्यौगिक इकाइयां भी स्थापित हैं। इस दृष्टि से भी इस स्टेट हाईवे का निर्माण होना बेहद आवश्यक है। क्षेत्र में औद्यौगिक इकाइयां होने से इस मार्ग पर आवागमन का भी भारी दबाव है। इस वजह से यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। सड़क दुर्घटनाएं भी यहां आम है। इसे लेकर रायगढ़ और जशपुर जिले के नागरिकों में भारी आक्रोश है।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This