राजस्व मंत्री ने कोरबा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति एवं संक्रमण के रोकथाम और इलाज की व्यवस्थाओं पर कलेक्टर से की विस्तृत चर्चा

Must Read

लोगों को सारी सुविधाएं मुहैय्या कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी- जयसिंह अग्रवाल


जिले में 50 नए वेंटिलेटर एवं नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर (NIV) क्रय करने हेतु विधायक मद एवं जिला खनिज न्यास मद की राशि का उपयोग करने हेतु कोरबा कलेक्टर को दिए निर्देश

कोरबा (सार्थक दुनिया न्यूज़) | कोरबा के विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति एवं संक्रमण की रोकथाम और इलाज हेतु उपलब्ध व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। राजस्व मंत्री ने कलेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता है और इसको पूरा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। कोरबा के अस्पतालों में 50 नए वेंटिलेटर और नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर( NIV) मशीनों को क्रय करने के लिए विधायक मद एवं जिला खनिज न्यास मद का उपयोग कर तत्काल इसकी व्यवस्था कोरबा अस्पतालों में की जाये जिससे लोगों को सुविधा मिल सके।

राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के निर्देश पर अमल करते हुए कोरबा कलेक्टर ने तत्काल कार्यादेश जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे जल्द ही वेंटिलेटर और नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर (NIV) कोरबा में उपलब्ध हो जायेंगे।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This