कोरबा | प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार से मिलने आज कोरबा के सीएसईबी ग्राउंड हेलीपेड से बीजापुर के लिए रवाना हुए। श्री अग्रवाल ने शनिवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल हुए जवानों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। साथ ही उन्होंने नक्सली हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा की शहीद हुए हमारे बहादुर जवानों के शौर्य को नमन है जो अपने प्राणों की बाज़ी लगाकर हमारी रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।