मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

Must Read

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर 

 राज्य शासन की महती योजना ‘मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना’ के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में विद्युतीकरण का कार्य कराया जाता है। इस वर्ष इस योजना का लाभ नगर निगम के कई वार्डों के निवासियों को मिलेगा। इस योजना के तहत विद्युतीकरण हेतु खंभे लगाने के कार्य का आवंटन हो चुका है। कई जगहों पर विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ भी हो चुका है।


इसी क्रम में, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका निगम कोरबा हितानंद अग्रवाल के वार्ड क्रमांक – 35 में बताए गए स्थान पर ठेकेदारों द्वारा खंभे गिराकर विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। वार्ड – 35 के शांति नगर क्षेत्र में वार्ड वासियों के साथ हितानंद अग्रवाल ने पूजा अर्चना करने सहित नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ कराया। कार्य की शुरुआत होने से लोगों के बीच खुशी की लहर है। वार्ड वासियों ने राज्य शासन एवं पार्षद हितानंद अग्रवाल के प्रति तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This