भाकपा कार्यकर्ता बालको रिंग रोड से ध्यानचंद चौक तक गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण करने सहित अन्य मांगों को लेकर परसाभाटा चौक पर करेंगे धरना-प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

Must Read

बालकोनगर, (सार्थक दुनिया)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बालको नगर की विस्तारित बैठक गत दिवस बालको एटक कार्यालय ‘मुस्ताक भवन’ में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ यूनियन नेता कामरेड लालमन सिंह ने किया।

भाकपा के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा द्वारा पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इसके बाद अध्यक्ष द्वारा अन्य विषयों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान किया गया, जिस पर‌ जिला सहायक सचिव कामरेड अनूप सिंह, कोषाध्यक्ष कामरेड धर्मेंद्र तिवारी, जिला परिषद सदस्य कामरेड संतोषी बरेठ, कामरेड इंद्राणी श्रीवास, कामरेड एसके सिंह, कामरेड सुनील सिंह, रामायण यादव, ब्रांच सचिव विजय लक्ष्मी चौहान, पूर्व पार्षद कामरेड नरेंद्र मिश्रा एवं कामरेड प्रभाकांत पांडे ने विस्तारपूर्वक अपना विचार व्यक्त किया। तत्पश्चात पार्षद चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर एक कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें लालमन सिंह, नरेंद्र मिश्रा, संतोषी बरेठ, विजयलक्ष्मी चौहान को शामिल करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया।

आहूत इस बैठक में, बालको रिंग रोड से मेजर ध्यानचंद चौक तक गुणवत्ता पूर्वक सड़क निर्माण करने तथा बालको संयंत्र में ड्यूटी आने-जाने के दौरान बड़ी गाड़ियों पर ‘नो एंट्री’ लगाए जाने की मांग को लेकर 5 सितंबर को सुबह 11 बजे से बालको परसाभाटा मुहाने पर धरना-प्रदर्शन करते हुए जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पवन सोनी, राजू बरेठ, घनश्याम पटेल, रामू प्रसाद केवट, सुग्रीव यति, धर्मेंद्र कुमार शाह, सुखभंजन सिंह, मोतीलाल बघेल, धनमत लहरे, राजकिरन लहरे, सूरज कश्यप, लक्ष्मी प्रसाद साहू, मुहम्मद शोएब, राजेंद्र पाल यादव, संतोषी श्रीवास, दीपक कश्यप के अलावा अन्य साथी उपस्थित रहे।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This