by, अरूण सांडे, बांकी मोंगरा
कोरबा (बांकी मोंगरा) | सितंबर माह के दौरान बांकी मोंगरा थाने में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह की उपस्थिति में स्थानीय जन प्रतिनिधियों, पत्रकारों और व्यापारियों की हुई बैठक में जन समस्याओं सहित क्षेत्र में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर नकेल कसने को लेकर क्षेत्र में CCTV कैमरा लगाने की मांग की गई थी लेकिन यह बात अब तक सफलीभूत होती नजर नहीं आ रही है।
संपन्न इस विशेष बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा बांकी मोंगरा थाने से करीब 200 मीटर दूर इंदिरा नगर मुख्य सड़क मार्ग के किनारे दोनों ओर बेतरतीब खड़ी ट्रकों और बड़ी गाड़ियों के संबंध में शिकायत भी की गई थी जिस पर तत्काल आवश्यक कदम उठाने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित भी किया गया किंतु आज पर्यंत इस मामले में कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। इस लापरवाह स्थिति में नगर पालिक निगम द्वारा सड़क के किनारे आम जनता की सुविधा के मद्देनजर लगाए गए स्ट्रीट लाईट के खंभों को लापरवाह ट्रक चालन करते हुए ठोकर मारकर तोड़ दिया जाता है। इस स्थिति के चलते क्षेत्र की आम जनता के लिए सड़क पर चलना दुर्घटना को न्योता देने जैसा हो गया है।
क्षेत्र की जनता ने निगम प्रशासन सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से इस दिशा में अविलंब रुप से कोई ठोस और आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की है।