फिर दिल्ली में स्टेशनों पर हुजूम, रेलवे ने बिहार के लिए चलाई आज से ये 5 स्पेशल ट्रेन

Must Read

रेल यात्रा विशेष


दिल्ली में लॉकडाउन के ऐलान के बाद एक बार फिर रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर मजदूरों का जमावड़ा लगने लगा है. दिल्ली और उसके आसपास के रेलवे स्टेशनों पर पिछले साल जैसा ही नजारा है. लॉकडाउन की खबर सुनते ही प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं।

दरअसल, पिछले साल बड़े पैमाने पर बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूर पैदल ही घर के लिए निकल पड़े थे. लेकिन इस बार रेलवे ने प्रवासी मजदूरों की भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. खासकर रेलवे ने बिहार के लिए 5 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषण की है. जो ट्रेन 20 अप्रैल से अगले तीन दिनों तक दिल्ली से बिहार के अलग-अलग इलाकों के लिए रवाना होंगी.


ऐसे में अगर आप बिहार जाने की सोच रहे हैं तो अगले तीन दिनों में आप स्पेशल ट्रेन पकड़कर अपने घर पहुंच सकते हैं. ये ट्रेन दिल्ली से भागलपुर, सहरसा, दरभंगा, राजेंद्र नगर टर्मिनस और रक्सौल के लिए रवाना होंगी. उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
उत्तर रेलवे का कहना है कि रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे द्वारा समर स्पेशल नाम की ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्री सुरक्षित अपने घरों तक पहुंच सकें. ये ट्रेन आनंद विहार और दिल्ली स्टेशन से रवाना होंगी. बता दें ये ट्रेनें एक फेरे में चलेंगी.


आनंद विहार से सहरसा के लिए ट्रेन पहली ट्रेन सहरसा के लिए आज यानी 20 अप्रैल को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से रात 11:15 बजे खुलेगी. इस ट्रेन का नंबर 04474 है. यह ट्रेन अगले दिन यानी 21 अप्रैल को रात 11:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. आनंद विहार से खुलने के बाद यह स्पेशल ट्रेन अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐश बाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, बस्‍ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और मानसी स्‍टेशनों पर रुकेगी. यानी इन स्टेशनों पर यात्री उतर सकेंगे।


भागलपुर रवाना होगी ये ट्रेन भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल 2021 को नई दिल्ली स्टेशन से रवाना होगी. इस ट्रेन का नंबर 04476 ट्रेन है. यह ट्रेन रात बुधवार की रात 11:15 बजे खुलेगी और अगले दिन गुरुवार को शाम 07:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, पं0 दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्शन, पटना, पटना साहिब, फतुआ, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, किउल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर तथा सुलतानगंज स्‍टेशनों पर रुकेगी.


रक्सौल रवाना होगी ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 21 अप्रैल 2021 को रक्सौल के लिए स्पेशल ट्रेन (04478) खुलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से रात 11.45 बजे चलेगी और अगले दिन शाम को 4 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन रेलवे ने दरभंगा के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यह स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल को रात 11.55 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से खुलेगी. और अगले दिन रात में 22.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस ट्रेन का नंबर 04480 है. यह ट्रेन मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहानपुर, लखनऊ, बाराबंकी जंक्शन, गोंडा, मकनपुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया, भटनी, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, ढोली, समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी.


राजेंद्र नगर पटना के लिए ट्रेन जिन यात्रियों को पटना तक जाना है उनके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन (04482) का संचालन किया है. यह ट्रेन 20 अप्रैल को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात में 11.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यह कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. और पटना जंक्शन पर रुकेगी.

रिजर्वेशन होगा जरूरी इन ट्रेनों में यात्री बिना रिजर्वेशन सफर नहीं कर पाएंगे. इन ट्रेनों में शयनयान और द्वितीय श्रेणी (आरक्षित) डिब्बे हैं. जो यात्री इन ट्रेनों से यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें ट्रेन चलने से कम से कम चार घंटे पहले तक रिजर्वेशन कराने की सलाह दी गई है. अधिक जानकारी के यात्री 139 पर कॉल कर सकते हैं.

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This