प्रशासन की बड़ी कार्यवाही : तानसेन चौक से रामपुर दारू भट्ठी के आगे तक हटाया गया अवैध कब्जा

Must Read

Sarthak Duniya News
कोरबा | फरवरी 11, 2022 11:45 PM IST

कोरबा, सार्थक दुनिया | कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के दिशा निर्देश में जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए तानसेन चौक – बालको मार्ग पर स्थित देशी शराब दुकान के आगे तक बरसों से किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया। इस दौरान अवैध रूप से लगाए जा रहे 10 ठेलों को भी हटाकर स्थल को अतिक्रमण मुक्त किया।
यहां उल्लेखनीय है कि कोरबा-बालको मार्ग पर स्थित रामपुर देशी शराब दुकान के सामने सड़क के किनारे शासकीय जमीन पर कब्जा करते हुए शीटयुक्त पक्की दुकानें बना ली गई थी, जिन पर चखना बेचने का व्यवसाय किया जा रहा था। इसके साथ ही इस मार्ग पर पोल्ट्री फार्म भी अवैध रूप से चल रहा था। मुख्य मार्ग पर चखना दुकानों द्वारा भारी मात्रा में डिस्पोजल सहित अन्य कचरा फैलाया जा रहा था, इन अतिक्रमण को हटाने की मांग लोगों द्वारा लंबे अर्से की जा रही थी। एसडीएम कोरबा हरिशंकर पैकरा की अगुवाई में जेसीबी के माध्यम से दुकानों को हटाकर स्थल को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
इस मौके पर कोरबा तहसीलदार पंचराम सलामे, निगम के संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, राजबहादुर सिंह, रघुराज सिंह, के.एस.क्षत्री, विकास शुक्ला एवं पुखराज यादव भी उपस्थित रहे।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This