बधाई…. | प्रभारी से पूर्णकालिक IG बने रतनलाल डांगी, कंधे पर लगा स्टार, तलवार और दंड..; राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा
मंगलवार, 23 नवंबर 2021, 12:53 AM IST

रायपुर | राज्य शासन ने आदेश जारी कर बिलासपुर रेंज के प्रभारी आईजी रतन लाल डांगी को पूर्ण कालिक आईजी का दायित्व सौंप दिया है। श्री डांगी के कंधे पर अब दंड, तलवार और स्टार भी सुशोभित होने लगा है।

इसे लेकर बिलासपुर रेंज के पुलिस अफसरों ने उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। दरअसल, यह आदेश राज्य शासन ने जारी किया है। जिसके बाद से प्रभारी आईजी रतन लाल डांगी अब बिलासपुर रेंज के पूर्णकालिक आईजी बन गए हैं। इस तरह उनके कंधे पर स्टार, दंड और तलवार लग जाने से अब उन्हें पूर्ण रूप से आईजी की जिम्मेदारी मिल गयी है।
इसके पहले राज्य शासन ने सरगुजा से उन्हें प्रभारी आईजी बनाकर बिलासपुर भेजा था। प्रभारी आईजी के रूप में भी श्री डांगी ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया। चूंकि अब वे कुछ नई जिम्मेदारियों के साथ बिलासपुर रेंज के पूर्णकालिक आईजी बन गए हैं, उम्मीद है कि बिलासपुर रेंज में प्रशासनिक स्तर पर नये सिरे से कुछ-न-कुछ नया जरूर होगा।

‘सार्थक दुनिया’ परिवार की ओर से श्री रतनलाल डांगी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This