नगर निगम के बालको जोन क्षेत्र में बदहाल होती सफाई व्यवस्था, समुचित देख-रेख की अनदेखी से जगह-जगह कचरा ढेर का एकत्रीकरण

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। बालको जोन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों ख़ासकर हाऊसिंग बोर्ड और साडा कॉलोनी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। रोजाना सुबह सबेरे किए जा रहे सफाई कार्य के बाद एकत्रित किए गए कचरे के ढ़ेर को किसी भी आवासीय मकान के चहारदीवारी के समीप या यहां-वहां बेतरतीब ढंग से छोड़ दिया जाता है। यही नहीं, एकत्रित कचरे को उठाकर ले जाने वाला सफाई वाहन/ट्रैक्टर भी कई दिनों तक नजर नहीं आता। ऐसी स्थिति में ढ़ेर के रूप में एकत्रित कचरा हवा के रूख के हिसाब से फिर बिखर जाता है।

सफाई व्यवस्था की समुचित देखभाल और उचित प्रबंधन के हिसाब से नगर निगम प्रशासन सहित बालको जोन के संबंधित अफ़सर को इस ओर आवश्यक रूप से ध्यान देना होगा, अन्यथा की स्थिति में बालको जोन क्षेत्र में चलाए जा रहे इस कथित सफाई कार्य का कोई औचित्य नहीं दिखता। लोगों ने भी इस सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जताई है।

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This