नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष द्वारा कोरोना बचाव किट का घर – घर किया जा रहा वितरण

Must Read

बालकोनगर | प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण की लहर बहुत तेजी से अपने पांव पसार रही है वहीं दूसरी ओर कई समाजसेवी संस्थाएं एवं सेवाभावी लोग अनेक प्रकार से समाज की सेवा में लगे हुए हैं। इसी क्रम में हितानंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा भी अपने वार्ड क्रमांक 35 के प्रत्येक घर में बालको के सहयोग से कोरोना किट का नि:शुल्क वितरण कराया गया है। कोविड-19 से ग्रसित मरीजों को प्रशासन के द्वारा दवा दिलवाया जा रहा है, मोहल्लों को सेनिटाइज कराया जा रहा है एवं भाजपा के सभी 30 पार्षदों को साथ लेकर वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए समाज के कल्याण हेतु निःशुल्क 25 नग ऑक्सीजन सिलिंडर एवं 2 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए सेवा कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसका भी ऑक्सीजन लेबल 90 से कम हो रहा है उसकी अन्य मेडिकल व्यवस्था होते तक, उन्हें 03 दिनों के लिए निःशुल्क सामग्री प्रदान की जाएगी।

बातचीत के दौरान हितानंद अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की पिछली लहर के दौरान भी हमारे द्वारा जगह-जगह सैनिटाइजिंग का कार्य कराया गया, जनता के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण कराया गया, जरूरतमंद व्यक्तियों को सूखा राशन दिया गया, बहुत से परिवारों को बना बनाया खाना भी उपलब्ध कराया गया। ठीक उसी तरह कोरोना संक्रमण की इस लहर में जो कि और भी ज्यादा भयावह है, हमारे द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। आगे भी हमारा हर संभव प्रयास मानवता की सेवा में जारी रहेगा।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This