दुर्घटना पीड़ित ठेका श्रमिक की मदद के लिए बालको पूरी तरह कटिबद्ध, चिकित्सकों से निरंतर संपर्क में

Must Read

बालकोनगर, सार्थक दुनिया न्यूज़ |  भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) की ठेका कंपनी पावर मैक के अधीन नियोजित ठेका कर्मचारी राजेश कर्ष 540 मेगावॉट विद्युत संयंत्र में कार्य के दौरान शनिवार को घायल हो गए। वार्ड क्रमांक 53 रूमगरा निवासी 27 वर्षीय कर्मचारी को तत्काल बालको अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति को स्टेबलाइज कर उन्हें न्यू कोरबा सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल रेफर कर दिया।

बालको प्रबंधन ने दुर्घटना के कारणों की गहन छानबीन के लिए तत्काल एक समिति गठित कर दी है। प्रबंधन का कहना है कि दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। दुर्घटना पीड़ित राजेश को उच्च स्तरीय चिकित्सकीय मदद पहुंचाने के लिए बालको प्रबंधन कोई कसर नहीं छोड़ेगा। राजेश की स्थिति पर नजर रखने के लिए बालको प्रबंधन न्यू कोरबा अस्पताल के चिकित्सा दल के निरंतर संपर्क में है। 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This