दुर्ग में बेकाबू कोरोना: CSP कार्यालय में भी कोरोना ने दी दस्तक, एक ASI की मौत; जिले में एक सप्ताह में 6344 नए केस मिले

Must Read

दुर्ग सीएसपी कार्यालय के रीडर की कोरोना की वजह से जान चली गई हैं। जिसके बाद से सीएसपी विवेक शुक्ला ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया हैं,

सार्थक दुनिया न्यूज़, दुर्ग


दुर्ग शहर में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस को देखते हुए कलेक्टर ने जिले में 6 से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है। उधर, गुरुवार को कोरोना ने एक ASI की जान ले ली है। ASI CSP कार्यालय दुर्ग में रीडर था। कोरोना से ASI की मौत के बाद CSP ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग CSP विवेक शुक्ला ने बताया कि ASI (रीडर) प्रकाश दास (54 वर्ष) का कोविड-19 टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। 30 मार्च को प्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर हुई। गुरुवार शाम करीब 5 बजे उनकी मौत हो गई।

कलेक्टर ने कहा- संक्रमण को रोकने के लिए  लॉकडाउन जरूरी
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिले में संक्रमण के तेज प्रसार को नियंत्रित करने यह बहुत जरूरी है कि लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना की गतिशीलता को नियंत्रित किया जाए। इसके लिए नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी है। पूर्व में जिले में लॉकडाउन लगाए गए थे और जन सहयोग से कोरोना की पहली लहर को रोक पाने में सफलता मिली थी। इस बार भी कोविड संकट के दौर में धैर्य की जरूरत है ताकि कोविड संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके।

दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा
जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं। अगर पिछले 26 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक कोरोना संक्रमण के आंकड़े देखें तो इन सात दिनों में 6344 एक्टिव केस मिले हैं, जबकि 38 लोगों की जान गई है।

तारीख एक्टिव केस
26 मार्च 988
27 मार्च 1128
28 मार्च 785
29 मार्च 509
30 मार्च 769
31 मार्च 1199
1 अप्रैल 996

Latest News

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड, हिरासत में चैतन्य बघेल

विशेष संवाददाता, सार्थक दुनिया न्यूज, भिलाई  भिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश से एक बार फिर...

More Articles Like This