दुर्ग सीएसपी कार्यालय के रीडर की कोरोना की वजह से जान चली गई हैं। जिसके बाद से सीएसपी विवेक शुक्ला ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया हैं,
सार्थक दुनिया न्यूज़, दुर्ग
दुर्ग शहर में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस को देखते हुए कलेक्टर ने जिले में 6 से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है। उधर, गुरुवार को कोरोना ने एक ASI की जान ले ली है। ASI CSP कार्यालय दुर्ग में रीडर था। कोरोना से ASI की मौत के बाद CSP ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग CSP विवेक शुक्ला ने बताया कि ASI (रीडर) प्रकाश दास (54 वर्ष) का कोविड-19 टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। 30 मार्च को प्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर हुई। गुरुवार शाम करीब 5 बजे उनकी मौत हो गई।