दीवाली में अपने प्रियजनों को दें शुद्धता का उपहार, सीजी हर्बल के शुद्ध उत्पादों का गिफ्ट हैंपर आकर्षक कीमत में सी मार्ट में उपलब्ध

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया) | दीवाली के पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को शुद्धता का उपहार देने के लिए छत्तीसगढ़ हर्बल द्वारा निर्मित शुद्ध उत्पादों का गिफ्ट हैंपर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सी मार्ट तथा कोसाबाड़ी स्थित संजीवनी मार्ट में उपलब्ध है।

इस गिफ्ट हैंपर में कच्ची हल्दी के अचार 300 ग्राम, लाल पोहा 500 ग्राम, कोंडानार तिखुर मिक्स 150 ग्राम, साल्टेड काजू 30 ग्राम, एलोवेरा जेल 50 मिलीलीटर एवं एलोवेरा शैंपू – मॉश्चराइजर 300 ग्राम केवल 1100 रुपए में उपलब्ध है।

इसके साथ ही आंवला मुरब्बा 500 ग्राम, रागी कुकीज 180 ग्राम, जामुन रिफ्रेश 500 मिली, शुद्ध शहद 600 ग्राम, इमली कैंडी 50 ग्राम , एलोवेरा जूस 500 मिली, नमकीन काजू 80 ग्राम, आंवला कैंडी 50 ग्राम एवं गोबर दीया 10 नग युक्त गिफ्ट हैंपर 1500 रुपए में उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति दोनों स्टोर से अपनी सुविधानुसार शुद्ध प्राकृतिक उत्पादों से युक्त गिफ्ट हैंपर की खरीददारी कर सकते हैं।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This