दिल्ली: एक दिन के लिए घर से बाहर गई थी पत्नी, लौटी तो पलंग पर मिली लड़की की अर्द्धनग्न लाश, पति फरार

Must Read

सार्थक दुनिया, नई दिल्ली | 19 फरवरी 2022

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसमें रिश्तेदार के घर गई एक महिला जब अपने घर लौटी तो उसे अपने पलंग पर एक युवती की लाश मिली. वारदात के बाद से ही महिला का पति फरार है. मामला बुराड़ी इलाके का है. बुराड़ी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि युवती की हत्या करने के बाद महिला का पति मौके से फरार हो गया. पुलिस की एक टीम उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है.
बुराड़ी थाना पुलिस के मुताबिक अमन रावत बुराड़ी इलाके के कौशिक इनक्लेव में अपनी पत्नी प्रियंका रावत के साथ रहता है. वह बिल्डिंग के नीचे ही कंपनी में काम करता है. अमन की पत्नी प्रियंका शुक्रवार को किसी रिश्तेदार के घर गई हुई थी. रात 8 बजे जब वह घर लौटी और दरवाजा खोलकर देखा तो उसे पलंग पर एक लड़की की लाश अर्धनग्न हालत में मिली. लाश देखकर घबराई प्रियंका ने फौरन पुलिस को फोन किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस के आला अधिकारी मौके का मुआयना कर चुके हैं. युवकी की हत्या गला घोंटकर की गई है.

पुलिस के मुताबिक मृतक युवती नत्थूपुरा इलाके की रहने वाली थी. मृतक युवती के पिता को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस को जानकारी मिली है कि अमन का युवती के साथ लंबे समय से रिश्ता था. पुलिस फिलहाल ये जानने की कोशिश कर रही है कि, अमन ने युवती को घर में क्यों बुलाया और किन हालात में कत्ल हुआ.

 

Latest News

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर

मऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को में के एमपी-एमएलए कोर्ट में...

More Articles Like This