जिले के गोबर विक्रेताओं ने सितंबर में गोबर बेचकर कमाये 43 लाख 11 हजार रुपये

Must Read

कोरबा, सार्थक दुनिया न्यूज़ | छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना ग्रामीणों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। जिले में सितंबर माह में 4310 गोबर विक्रेताओं ने 21557 क्विंटल गोबर बेचकर 43.11 लाख रुपये का लाभ प्राप्त किया है। कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा पशुपालकों, किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु गोठानो का सतत निरीक्षण एवं योजना की समीक्षा की जा रही है। जिसके परिणामस्वरूप पिछले 02 वर्षाे में सितंबर माह में सर्वाधिक गोबर विक्रेताओं ने अधिक मात्रा में गोबर बेचकर लाभ अर्जित किया है। इसके पहले अक्तूबर 2020 में जिले में इतनी ही मात्रा में गोबर विक्रय किया गया था।
सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर ने बताया कि शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत कोरबा के 52 गोठानों में 836 गोबर विक्रेताओं ने 3624 क्विंटल गोबर बेचकर 7.24 लाख रुपये का लाभ प्राप्त किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत करतला के 35 गोठानों में 543 विक्रेताओं ने 2319 क्विंटल गोबर बेचकर 4.63 लाख रुपये का लाभ कमाया। जनपद पंचायत कटघोरा के 24 गोठानों में 284 विक्रेताओं ने 1956 क्विंटल गोबर बेचकर 3. 91 लाख रुपये कमाये। जनपद पंचायत पाली के 63 गोठानों में 1092 विक्रेताओं ने 5992 क्विंटल गोबर बेचकर 11. 98 लाख रुपये का लाभ अर्जित किया। जनपद पंचायत पौड़ी उपरोड़ा के 89 गोठानों में 1433 विक्रेताओं ने 6407 क्विंटल गोबर बेचकर 12.81 लाख रुपये प्राप्त किये। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र कटघोरा, छुरीकला, दीपका, पाली एवं कोरबा में 15 गोबर बिक्री केन्द्रों में 122 विक्रेताओं ने 1258 क्विंटल गोबर बेचकर 2.51 लाख रुपए का लाभ लिया।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This