जशपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | छत्तीसगढ़ के जशपुर में खाद्यान्न अफरा तफरी के मामले में पंचायत सचिव समेत छह लोगों के खिलाफ महिला फूड इंस्पेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराई, इस पर सचिव संघ ने काम बंद करने की चेतावनी दी है.
छत्तीसगढ़ के जशपुर में खाद्यान्न अफरा तफरी के मामले में पंचायत सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर बवाल मच गया है. सचिव संघ ने एफआईआर दर्ज करवाने वाली फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और एफआईआर निरस्त करने की मांग की है. सचिव संघ ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांग को नजरंदाज किया गया तो काम बंद और कलम बंद हड़ताल की जाएगी. यह मामला बगीचा ब्लॉक के ग्राम पंचायत फूलझर का है.
कुछ दिन पहले ग्राम फूलझर में खाद्यान्न की अफरा तफरी का मामला सामने आया था. कलेक्टर के निर्देश पर इस मामले की जांच की गई, जिसके बाद जिले की फूड इंस्पेक्टर चंपाकली दिवाकर ने ग्राम के सरपंच, सचिव, पीडीएस विक्रेता और स्कूल के शिक्षक समेत खाद्यान्न परिवहन करने वाले चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था. वहीं, इस कार्रवाई के बाद सचिव संघ ने पंचायत सचिव पर फर्जी तरीके से एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगाया है.
सचिव संघ ने की यह मांग
बता दें कि पंचायत में ग्राम सभा के द्वारा पीडीएस विक्रेताओं की नियुक्ति हुई है. गांव में पीडीएस के खाद्यान्न वितरण, भंडारण और भुगतान से संबंधित सारी जवाबदेही विक्रेता की होती है. ऐसे में सचिव पर एफआईआर दर्ज होने के बाद सचिव संघ ने इसे फूड इंस्पेक्टर की वैमनस्यता पूर्ण कार्रवाई बताते हुए तत्काल एफआईआर निरस्त करते हुए विवादित फूड इंस्पेक्टर चंपाकली दिवाकर को अन्यत्र हटाने की मांग की है.