कोरबा समाचार डेस्क |
“भूपेश सरकार जवाब दो, ढ़ाई साल का हिसाब दो” आंदोलन के तहत कोरबा पहुंचीं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे ने छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार के ढ़ाई साल के कालखंड को शीशे में उतारते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार का अब तक का कार्यकाल वादे को तोड़ने और विश्वासघात करने सहित अराजकता के काले अध्याय के रूप में जाना जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान पवित्र गंगाजल हाथ में लेकर प्रदेश के आम जनता से किए गए तमाम वादे व घोषणाओं की जिस तरीके से अवहेलना की है वैसा कोई दूसरा उदाहरण देश में और नहीं है।
सुश्री सरोज पांडे शनिवार को अपराह्न कोरबा प्रेस क्लब के लकलक भवन में पत्रकारों से चर्चा कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि शराब बंदी को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार का जो आचरण रहा है उसकी जितनी भी आलोचना की जाये, कम है। शराब बंदी का वादा करने वाली सरकार अब खुद ही शराब की होम डिलीवरी करने लगी है। कोरोना महामारी जैसे कठिन समय में जब प्रदेश के लोग इसके इलाज़ को लेकर परेशान थे, तब दवा के बदले दारू घर-घर पहुंचना जिस शासन की प्राथमिकता हो, उसे और क्या कहें?
उन्होंने कहा कि प्रदेश को अराजकता और अत्याचार का पर्याय बना दिया गया है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति यह है कि ढ़ाई साल पहले तक शांति का ‘टापू’ रहा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ढाई साल के शासनकाल में ही अपराध गढ़ में तब्दील हो गया है। रोज यहां औसतन 7 बलात्कार हो रहे हैं। शासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले दो वर्ष में प्रदेश में 1828 हत्या, 1281 हत्या के प्रयास, 4939 बलात्कार, 12862 चोरी, 133 डकैती और 855 लूटपाट के मामले दर्ज किये गए हैं।
किसानों के कर्ज माफी मुद्दे पर सांसद सरोज पांडे ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हालात आज यह हैं कि प्रदेश को लगभग हर रोज करोड़ों का कर्जदार बनाया जा रहा है। प्रदेश के किसानों की माली हालत भी अच्छी नहीं है। किसानों को पूरी तरह कर्ज मुक्त करने की बात थी पर, वास्तविक स्थिति यह है कि प्रदेश में किसानों को भी हर रोज़ करोड़ों के कर्ज से लादा जा रहा है।
सुश्री सरोज पांडे ने आगे कहा कि भूपेश सरकार ने दुर्भावनावश जीवनोपयोगी कोरोना वैक्सीन को भी घृणित राजनीति का शिकार बना दिया है। केन्द्र सरकार से प्रदेश को मिले टीके में से 30 प्रतिशत से अधिक को बर्बाद कर देने का कलंक भी भूपेश सरकार के सर पर है।
एक प्रश्न के उत्तर में सुश्री पांडे ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के संरक्षण में रेत, शराब, कोयला और भू-माफिया सहित हर तरह के माफियाओं के पौ बारह हैं। उन्होंने कहा कि विकास के सभी संकेतकों पर कांग्रेस सरकार पूरी तरह फिसड्डी साबित हुई है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस की भूपेश सरकार को सत्ता में अब एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है।
आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता व विधायक ननकीराम कंवर, जागेश लांबा, अशोक चावलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, विकास महतो, सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।









