छत्तीसगढ़ में बिरगांव और कोरबा में बनकर तैयार ईएसआइसी अस्पताल, पीएम नरेंद्र मोदी से उद्घाटन का इंतजार…

Must Read

ईएसआइसी से जुड़े 22.50 लाख से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ से वंचित।

By Sarthak Duniya Digital Desk, Raipur
 Friday, Dec 24, 2021, 8:22 PM IST
रायपुर | छत्तीसगढ़ में बिरगांव और कोरबा स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) अस्पताल बनकर लगभग तैयार है। केंद्रीय योजना के तहत बने अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कराने की तैयारी है। लेकिन दोनों ही अस्पतालों को लेकर ऐसा पेंच फंस गया है कि उसका निदान नहीं हो रहा है। इससे लाभ के दायरे में आने वाले लगभग 22.50 लाख से अधिक लोग बेहतर चिकित्सा सेवाओं से वंचित हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के बिरगांव ईएसआइसी अस्पताल हिंदुस्तान प्रीफेब लिमिटेड (एचपीएल) द्वारा तैयार किया गया है, लेकिन 2019 में काम पूरा करने का दावा करने वाली कंपनी द्वारा 25 फीसद निर्माण कार्य अधूरा होने की बात कही जा रही है। दूसरी ओर कोरबा में करीब 70 करोड़ से अधिक की राशि से निर्माण हुए ईएसआइसी अस्पताल का काम पूरा हो चुका है, लेकिन इस अस्पताल का उपयोग राज्य शासन द्वारा अस्थायी कोविड अस्पताल के रूप में किए जाने की वजह से वह इसे अभी ईएसआइसी को सौंपने के मूड में नहीं है। इधर अस्पताल का जल्द से जल्द शुभारंभ करने के लिए केंद्रीय मंत्रालय और स्थानीय ईएसआइसी कार्यालय के बीच लगातार पत्राचार हो रहा है, लेकिन नतीजा शून्य ही है।

चिकित्सक व कर्मियों को बिना काम देना पड़ रहा वेतन
बता दें कि दोनों अस्पतालों के लिए अधीक्षक, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग कर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ पदों पर भर्ती की जा चुकी है, लेकिन अस्पताल शुरू नहीं होने की वजह से चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों के पास कोई काम ही नहीं है। कुछ चिकित्सकों को दूसरे अस्पताल अटैच किया गया है, जबकि बाकी सभी को बिना काम लिए वेतन का भुगतान करना पड़ रहा है। बेकाम इधर-उधर घूमकर चिकित्सा कर्मी भी परेशानी में हैं।

केंद्र सरकार से हुई है बात : बिरगांव ईएसआइसी अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कराने की तैयारी है। इसे लेकर मेरी केंद्र सरकार से बात हुई है। अस्पताल का शुभारंभ जनवरी-फरवरी तक हर हाल में कर देंगे। एचपीएल व ईएसआइसी व्यवस्थागत प्रक्रिया करें, इसके लिए विभाग से चर्चा करता हूं।
– सुनील सोनी, सांसद, रायपुर

ओमिक्रोन कोरोना वायरस से नहीं हुआ हैंडओवर
जनवरी-फरवरी में ओमिक्रोन कोरोना वायरस के बढ़ने की आशंका को देखते हुए कोरबा ईएसआइसी अस्पताल हैंडओवर नहीं कर पाए हैं। अस्पताल को लेकर ईएसआइसी विभाग के पत्र आए हैं, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से इस पर विमर्श चल रहा है। यदि व्यवस्था बनी तो इसे हम जल्द ही हैंडओवर कर देंगे।
-रानू साहू, कलेक्टर, कोरबा

काम पूरा नहीं हुआ है
बिरगांव अस्पताल का काम एचपीएल ने अब तक पूरा नहीं किया है। कोरबा अस्पताल में कोरोनाकाल से राज्य सरकार द्वारा कोविड अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा भवन वापस करने के बाद ही अस्पताल का उद्घाटन कर सकेंगे। अस्पताल वापसी के लिए प्रशासन से पत्राचार हुआ है। केंद्रीय स्तर पर जल्द अस्पताल शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है।

-सत्येंद्र विकास, सहायक निदेशक, संपत्ति प्रबंधन विभाग, ईएसआइसी क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर

                                            (साभार: नई दुनिया)                      

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This