छत्तीसगढ़ में बांस से बनी साइकिल हुई लांच

Must Read

रायपुर, सार्थक दुनिया। लंबे समय तक वृहद स्तर पर चले रक्तपात और नक्सलवाद के लिए चर्चित रहा छत्तीसगढ़ का आदिवासी बहुल बस्तर क्षेत्र अब विकास और नई संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। खेल या शिल्प के क्षेत्र में मजबूत रहा यह इलाका कभी प्रतिभा का मोहताज नहीं रहा है।

बस्तर संभाग के जगदलपुर शहर में रहने वाले एक व्यक्ति का नाम भी इन दिनों सुर्खियों में है, जिसने छत्तीसगढ़ की पहली बाँस की साइकिल “बाँबूका” बनाने की परियोजना शुरू की है। इसका अर्थ है बाँस का उपयोग करना। यह बांस चक्र बस्तर की चार प्रमुख कला और शिल्प का उपयोग करके बनाया गया है जिसमें ढोकरा कला, लोहा, शीश और बांस शिल्प शामिल हैं।

इस छोटे से उपक्रम से आदिवासी बहुल क्षेत्र के अद्वितीय हस्तशिल्प को संरक्षित और बढ़ावा मिलता है। विशिष्ट रूप से निर्मित इस बांस की साइकिल को यहां साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव और ‘राज्योत्सव 2021’ में लॉन्च किया गया है, जहां इसे प्रदर्शन के लिए रखा गया है और प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

इस परियोजना के आविष्कारक और नेचरस्केप के सलाहकार आसिफ ने कहा कि “हमने बांस से साइकिल बनाने की परियोजना शुरू की है और जिसके माध्यम से बी 1 प्रोटोटाइप चक्र पहली बार तैयार किया गया है। यह मुख्यत: बस्तर की चार अलग-अलग हस्तशिल्प कलाओं का संगम है। इसमें ढोकरा, लौह शिल्प, शीशल और बांस का उपयोग किया जाता है। यह दुनिया में अपनी तरह का पहला प्रयास बन कर सामने आया है। यह छत्तीसगढ़ में पहली और भारत में चौथी वाणिज्यिक लाइन साइकिल है। उन्होंने कहा कि उनकी पहल का उद्देश्य विलुप्त बांस कला को पुनर्जीवित करके बस्तर के आदिवासी युवाओं को रोजगार प्रदान करना और इसे वैश्विक मंच पर बढ़ावा देना है।

इस साइकिल की विशिष्टता के बारे में बताते हुए खान ने कहा कि यह साइकिल बेहद हल्के वजन का है और इसका वजन सिर्फ 8.2 किलोग्राम है और यह लोगों के उपयोग के लिए बहुत सुविधाजनक है। साथ ही उपयोगिता के अनुसार इस साइकिल को संशोधित करते हुए खरीदार की मांग के अनुसार डिजाइन में मामूली बदलाव भी किया जा सकता है।

गौरतलब है कि राज्योत्सव में आगंतुकों के लिए बंबूका आकर्षण का केंद्र बन गया है। आसिफ ने अपनी पहल के शुभारंभ के लिए एक महान मंच प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यहां आगंतुकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This