छत्‍तीसगढ़ में ट्रेन हादसा : पेड़ से टकराई रेल, डिरेल हुआ इंजन, पायलट को भी आई चोट, कई गाड़‍ियां रद्द

Must Read

लगातार बारिश के चलते बरगद का पेड़ रेलवे ट्रैक की तरफ गिर गया, जहां अंधेरा होने की वजह से ट्रेन का इंजन पेड़ से टकरा गया। ट्रेन के इंजन का एक चक्का पटरी से उतर जाने की वजह से आज भानुप्रतापपुर से दुर्ग-रायपुर की जाने वाली ट्रेन रद्द हो गई है।

कांकेर / बालोद। छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा से अंतागढ़ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन ट्रेक की ओर गिरे विशालकाय बरगद के पेड़ से टकरा गई। इस घटना में न सिर्फ ट्रेन पटरी से उतर गई बल्कि ट्रेन चालक को भी चोट आई है। घटना की जानकारी के बाद रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर ट्रेन को वापस पटरी पर लाने के लिए रेस्क्यू में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि डेमो पैसेंजर ट्रेन का खाली रैक दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर जा रही थी, जोकि सुबह करीबन 6 बजे बालोद होते हुए रायपुर जाने वाली थी। लेकिन ट्रेन भानुप्रतापपुर पहुंचने से पहले ही मुल्ले कैंप के पास रेलवे ट्रैक पर गिरे बरगद पेड़ से टकरा गई।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के चलते बरगद का पेड़ रेलवे ट्रैक की तरफ गिर गया था। वहीं अंधेरा होने की वजह से ट्रेन का इंजन पेड़ से टकरा गया। ट्रेन के पायलट को हल्की चोट आई है तथा ट्रेन इंजन का एक चक्का पटरी से उतर जाने की वजह से आज भानुप्रतापपुर से दुर्ग-रायपुर की ओर जाने वाली ट्रेन रद्द हो गई है। इस घटना से ट्रेन के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This