छत्तीसगढ़: इको वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पांच महिलाओं की मौत

Must Read

रायपुर | छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पांच महिलाओं की मौत हो गई। पांच अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है। सभी मृतक महिलाएं एक-दूसरे की रिश्तेदार रहीं हैं और रायपुर के ढोर्रा कोनारी गांव में आयोजित दशगात्र नहावन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गरियाबंद के मालगांव लौट रही थीं।

गरियाबंद पुलिस के अनुसार इस हादसे में वैन में सवार पांच महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वैन का ड्राइवर गाड़ी के मलबे में फंस गया जिसे राहगीरों ने बाहर निकाला। हादसे के शिकार हुए सभी लोगों को प्राथमिकता के तौर पर पहले राजिम ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को रायपुर रेफर किया गया।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था करवाई।

 

Latest News

जनसंपर्क विभाग के अधिकारी पर किया गया जानलेवा हमला, छत्तीसगढ़ जनसंपर्क कार्यालय में घुसकर किए गए इस हमले की छग जनसंपर्क अधिकारी संघ ने...

दोषियों  के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली ने...

More Articles Like This