खनन प्रभावित ग्राम बरकुटा के विस्थापन से प्रभावित भू-विस्थापित महिलाओं को एसईसीएल में नौकरी देने का आदेश हुआ जारी, माकपा के प्रयास से विवाहित महिलाओं को नौकरी मिलने का पहला मामला

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और छत्तीसगढ़ किसान सभा के संयुक्त प्रयासों से खनन प्रभावित ग्राम बरकुटा के विस्थापन से प्रभावित निरूपा बाई सहित कुल 5 महिलाओं को स्थायी नौकरी देने के लिए एसईसीएल प्रबंधन द्वारा आदेश जारी किया गया है। नौकरी पाने वालों में चार महिलाएं आदिवासी वर्ग की हैं।
एसईसीएल में मध्यप्रदेश की पुनर्वास नीति के तहत विवाहित महिलाओं को नौकरी देने का यह पहला मामला है। इन नियुक्तियों से माकपा और किसान सभा द्वारा भूविस्थापितों के पुराने लंबित रोजगार प्रकरणों की मांग को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन को काफी बल मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि कुसमुंडा खदान के लिए ग्राम बरकुटा की लगभग 300 एकड़ जमीन का अधिग्रहण अविभाजित मध्यप्रदेश के समय वर्ष 1996 में किया गया था, जिसके चलते पूरा गांव उजड़ गया और विस्थापन प्रभावित परिवार पिछले 25 वर्षों से पुनर्वास के लिए भटक रहें हैं। इस गांव के 100 से ज्यादा लोगों को रोजगार देने का प्रकरण अभी भी लंबित है। इससे आक्रोशित भूविस्थापितों द्वारा माकपा और किसान सभा के साथ मिलकर ओवर बर्डन काम कुछ दिनों पहले रोक दिया गया था, जिसके बाद प्रबंधन द्वारा आंदोलनकारियों से बातचीत करने के बाद कल निरूपा बाई समेत पांच भू-विस्थापितों को स्थायी नौकरी देने का आदेश जारी किया।

एसईसीएल प्रबंधन के साथ हुई बातचीत के दौरान माकपा जिला सचिव प्रशांत झा तथा किसान सभा के नेता जवाहर सिंह कंवर व दीपक साहू भी उपस्थित रहे। बैठक के बाद एसईसीएल के महाप्रबंधक (ऑपरेशन) दिनेश चंद कुंडू और स्टाफ ऑफिसर लैंड एंड रेवेन्यू केएस चौहान ने निरूपा बाई को नौकरी के लिए स्वीकृति आदेश की कॉपी दी, जिसे माकपा द्वारा मीडिया के लिए जारी किया गया है। इस आदेश में निरूपा बाई, इंदु बाई, अनिता कंवर, नीलिमा और विभूति भावना को भी नौकरी देने का उल्लेख है। इन सभी परिवारों की 28 डेसीमल से लेकर 5.52 एकड़ तक जमीन अधिग्रहित की गई थी।

माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने इस सकारात्मक पहलकदमी के लिए एसईसीएल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि माकपा और किसान सभा द्वारा भूविस्थापितों के लिए पुनर्वास, मुआवजा एवं पुराने लंबित प्रकरणों में रोजगार और वैकल्पिक रोजगार की लड़ाई को और तेज किया जाएगा।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This