संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग को बताया गया कि कोसाबाड़ी केन्द्र में लगभग 45 महिलाएं वेट रिलिंग और बुनियाद मशीन से कोसा धागा निकालने के काम में संलग्न हैं। जिले के बुनकर उच्च गुणवत्ता के कोसा धागा के लिए पहले चाईना और जापान जैसे देशों पर निर्भर थे। इस कमी को पूरा करने के उद्देश्य से ही रेशम विभाग द्वारा वेट रिलिंग मशीन की स्थापना की गई है। इस मशीन से उच्च गुणवत्ता का कोसा धागा निकालने का काम किया जा रहा है जिससे महिलाओं को प्रति माह अच्छी आमदनी हो रही है।