कोरबा | पिछले एक महीने से चल रहे विश्वव्यापी कोरोना काल के मद्देनजर जिले में प्रभावशील लॉकडाउन के दौरान कोतवाली पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए कुल 28 जुआरियों व 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इसी कड़ी में, पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री कर रहे 20 शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही करते हुए 47.5 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने 5 अलग-अलग मामलों में 28 जुआरियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट तथा महामारी अधिनियम की धारा 269, 270 भादवि का जुर्म दर्ज कर 25, 070 रुपए जप्त किया है। कोतवाली पुलिस ने जिन जुआरियों को गिरफ्तार किया है उनमें शिव कुमार, हरीश, रतन, गोविंदा, विशाल, मिथलेश, मो. अशरफ, मो. चांद, कादिर खान, अलाउद्दीन, प्रकाश दास महंत, संजय सिंह, विक्रम सोनवानी, देवनाथ, अर्जुन लाल, भागवत प्रसाद, ननकी कुमार, अनिल अग्रवाल, सतीश शर्मा, मो. तौहीद, सोहन लाल, धनीराम केंवट, मदन लाल, अनुरंजन बेक, सरवर खान, मो. अयुब, शमसूद अली, मो. ईस्लाम शामिल हैं।
इसी तरह सट्टा का खेल खिलाने वाले 3 सटोरियों रमेश साहू, संतोष कुमार मन्नेवार व सूरज साहू को गिरफ्तार कर धारा 4 (क) जुआ एक्ट व महामारी अधिनियम की धारा 269, 270 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर 3760 रुपए जब्त किया गया है। इसी क्रम में 20 लोगों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम तथा महामारी अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज कर 47.5 लीटर महुआ शराब भी जप्त किया गया है।
इस मामले में गीता देवी, दर्शन केंवट, रामकुमार, नवल साय, रामावतार निषाद, सालिक राम, पुन्नू लाल, परमेश्वर, बुधवार सिंह, बरन सिंह, रामचरण, जयकिरण, श्यामलाल मरावी, रूपराम, गिलासो बाई, हेमंत कुमार, राजकुमार, विसालुक, राजेश कंवर, ओमप्रकाश रात्रे को गिरफ्तार किया गया है।










