कोरबा निगम क्षेत्र के सफाई कर्मियों ने मांगों को लेकर किया कलेक्टोरेट का घेराव, मांगें नहीं मानने पर दी भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़
कोरबा | 29 नवंबर 2021, 10:52 PM IST

कोरबा | वेतन विसंगति, पीएफ और अवकाश की मांग को लेकर नगर पालिक निगम कोरबा के सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सफाई कर्मचारी आंदोलन के बैनर तले जिला स्तर पर पूरी तरह संगठित सफाई कर्मियों ने आज सुबह से ही कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए गेट के सामने धरने पर बैठ गए हैं।
लंबे समय से लंबित अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे सफाई कर्मचारियों के मुताबिक ज्यादा मेहनत वाले काम के मुकाबले बेहद कम मानदेय पर उनसे काम लिया जाता है। सालों बाद भी उनके वेतन में कोई बढ़ोत्तरी नही की गई है। इसके अलावा इन्हें पीएफ का लाभ भी नहीं मिल रहा है।

सफाई कर्मियों का आरोप है कि कार्य के मामले में सब कुछ ठीक होने के बावजूद भी अपना हक मांगने पर संबंधित अधिकारियों द्वारा उन्हें हमेशा धमकी दी जाती है।

बड़ी बात यह है कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत घर-घर जाकर कचरा उठाने वाले इन सफाई कर्मियों को सप्ताह में 1 दिन का भी अवकाश नहीं दिया जाता है। संबंधित विभाग से जुड़े हुए अफसरों की इस मनमानी को लेकर ही सफाई कर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। उनका साफ कहना है कि अगर समय रहते उनकी मांग पर कोई सार्थक पहल नहीं हुई तो सभी कर्मचारी भूख हड़ताल आंदोलन पर चले जाएंगे।

 

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This