कोरबा: दिवाली पर रंगीन मिठाई खरीदी करते वक्त रहें पूरी तरह सावधान, मिलावटी मिठाई बिगाड़ सकती है आपका स्वास्थ्य

Must Read

प्रतिकात्मक इमेज़

 कोरबा, (सार्थक दुनिया) । त्योहारी सीजन शुरू होते ही मुख्यालय क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के छोटे-बड़े शहर व क्षेत्र में मिलावटी मिठाई की बिक्री जोरों पर है, जो आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। इन बातों की जानकारी होने के बावजूद संबंधित विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। क्षेत्र में निवासरत आम लोगों की प्रशासन से मांग है कि जिले के विभिन्न शहरी और कस्बाई क्षेत्रों ख़ासकर टीपी नगर, बालकोनगर, निहारिका क्षेत्र, दर्री-जमनीपाली, कटघोरा, गेवरा और कुसमुंडा क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही रंगीन मिठाईयों की जांच की जाए और मिलावट के दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
जानकारी के अनुसार त्योहारों की मांग के अनुरूप जिले में कथित मिठाई मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। बावजूद इसके संबंधित खाद्य विभाग की ढीली और सुस्त कार्यप्रणाली के चलते जिले के कई महत्वपूर्ण और बड़े व्यवसायिक जगहों पर धड़ल्ले से मिलावटी मिठाई बेचे जाने की खबर है। जबकि इसके पूर्व कई बार विभाग द्वारा छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है।

स्थानीय निवासी मुकेश पाण्डेय ने बताया कि दिवाली सहित अन्य त्यौहारों पर भी जिले में मिलावटी मिठाइयों की बिक्री जोरों पर रहती है। बावजूद इसके मिठाई गुणवत्ता की जांच करने सहित मिलावटी मिठाई बिक्री की रोकथाम को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा अपने स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। ऐसी स्थिति में मिलावटी मिठाई के खानपान से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ना संभावित है।

 

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This