एसपी को हाथी ने सूंड से उठाकर जमीन पर पटका, हालत गंभीर, पत्नी भी हुई घायल..;  बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में चल रहा इलाज

Must Read

पिछले 3 दिनों से मरवाही वनमंडल में पेंड्रा वनपरिक्षेत्र के अमारू बीट में विचरण कर रहे हाथियों का दल देखने पत्नी के संग पहुंचे थे एसपी

सार्थक दुनिया न्यूज़

पेंड्रा-गौरेला-मरवाही | छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में हाथियों के एक दल से बाहर निकले एक हाथी ने जिले के एसपी त्रिलोक बंसल पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार एसपी त्रिलोक बंसल अपनी पत्नी के साथ पेंड्रा के अमारू जंगल में हाथियों को देखने पहुंचे हुए थे। इस दौरान एक हाथी ने उनपर अचानक हमला कर सूंड से उठाकर उन्हें जमीन पर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में उनकी पत्नी को भी चोट आई हैं। आस-पास मौजूद रहे लोगों ने उन्हें किसी तरह हाथियों के चंगुल से बचा लिया।

अपोलो अस्पताल में कराया गया भर्ती
लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल एसपी और उनकी पत्नी को प्राथमिक इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से बाद में उन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उनका इलाज जारी है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी विभिन्न माध्यमों से एसपी का हाल-चाल पूछा है।

गौरतलब है कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में घूम रहे हाथियों ने पिछले कई दिनों से उत्पात मचाया हुआ है। हाथियों ने किसानों के खेत में लहलहा रहे धान के पौधों को भी रौंद डाला है, जिसकी शिकायत जिला प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों से लगातार की जा रही है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This