एसईसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों द्वारा आवासीय कालोनियों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

Must Read

वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया अमूल्य संदेश, शामिल रहे श्रमिक और अधिकारी संघ प्रतिनिधि


By, अरुण सांडे, मुख्य संवाददाता
कोरबा | एसईसीएल के आवासीय कालोनियों का आकस्मिक निरीक्षण करने आए एसईसीएल प्रबंधन वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों ने सर्वप्रथम उपक्षेत्रीय प्रबंधन कार्यालय पहुंचकर प्रांगण में पौधारोपण कर एसईसीएल कर्मियों को इस हेतु जागरुक भी किया। उन्होंने मानव जीवन में पौधारोपण की अहमियत को समझाते हुए बीते कोरोना काल में आक्सीजन की आवश्यकता को रामायण कालीन ‘संजीवनी’ के रूप में प्रतिपादित किया। मानव जीवन में वृक्ष के महत्व को सर्वोपरि बताते हुए उन्होंने लोगों को पौधारोपण हेतु प्रेरित भी किया।
इसके पश्चात वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों द्वारा एसईसीएल सुराकछार क्षेत्रांतर्गत सुराकछार-बल्गी- बाँकी उपक्षेत्र के आवासीय कालोनियों का सघन निरीक्षण किया गया। सदस्यों ने सबसे पहले बल्गी कालोनी का निरीक्षण किया। तत्पश्चात यह टीम सुराकछार कालोनी का निरीक्षण करते हुए गजरा से बाँकी होते हुए ढेलवाडीह के लिए रवाना हुई। निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने गलियों की साफ-सफाई, मकानों के जीर्णोद्धार तथा सड़कों की वर्तमान स्थिति पर विशेष ध्यान दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद सुविज्ञ लोगों ने उन्हें आवासीय कालोनियों में मौजूद कई अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया।

निरीक्षण के लिए मुख्य रूप से पहुंचे वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों में श्रमिक संघ प्रतिनिधि अजय विश्वकर्मा (एसकेएमएस), संपत शुक्ला (एसईकेएमएस), बजरंगी साही (एचएमएस), महेश श्रीवास्तव (सीआईटीयू), अधिकारी संघ प्रतिनिधि ए.के.पाण्डे (सीएमडीएआई) के अलावा बिलासपुर से रत्नेश श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (सिविल/कल्याण), संजीव झा ( कार्मिक प्रबंधक), हरीश यादव (उपप्रबंधक कार्मिक) एवं महाप्रबंधक (संचालन) कोरबा तथा कोरबा के अन्य अधिकारीगण एवं श्रमिक संघ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This