आज ली जाएगी सद्भावना दिवस की शपथ, 20 अगस्त को शासकीय अवकाश होने के कारण 19 को मनाया जाएगा सद्भावना दिवस

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रुप में मनाया जाता है। 20 अगस्त को मोहर्रम के मौके पर शासकीय अवकाश घोषित होने के कारण सद्भावना दिवस 19 अगस्त को मनाया जाएगा। 19 अगस्त को शाम साढ़े चार बजे शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा एकता एवं सद्भाव बढ़ाने का संकल्प लिया जाएगा।
कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पब्लिक गैदरिंग नहीं होगी। कोविड प्रोटोकॉल और शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सद्भावना दिवस मनाया जायेगा। सद्भावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्र के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जगाने और हिंसा का विचार छोड़ कर लोगों के बीच आपसी सद्भाव को बढ़ाना है।
सद्भावना दिवस के अवसर पर जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषाई भेदभाव से रहित होकर भारत के लोगों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने का संकल्प लेंगे। इस सद्भावना दिवस के अवसर पर जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सभी प्रकार के मतभेदों को बिना हिंसा के बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने का संकल्प लिया जाएगा।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This