अगर आप समोसा लवर हैं तो इसे जरूर पढ़ें! टॉयलेट में बन रहे थे समोसे, सरकार ने लिया ये एक्शन

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, साउदी अरब

हमारे देश में समोसा एक ऐसी डिश है जिसे तकरीबन हर प्रदेश और हर संप्रदाय के लोग पसंद करते हैं. समोसा किसी भी गेट-टू-गैदर के मेन्यू में रहता है. लेकिन क्या आप किसी गंदे रेस्टोरेंट में बना समोसा खा सकते हैं? बिल्कुल नहीं ना! साउदी अरब में एक रेस्टोरेंट बीते कई सालों से बेहद गंदगी में समोसे बनाकर खिला रहा था, लेकिन अब सरकार ने छापा मारकर उस पर ताला डाल दिया है.

टॉयलेट में बन रहे थे समोसे
गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार, रेस्टोरेंट्स में साफ-सफाई को लेकर को प्राथमिकता देने और जांच करने के मकसद से सऊदी अरब के अधिकारियों एक रेस्टोरेंट में छापा मारा. जहां का हाल देखकर वह लोग चौंक गए. बात जेद्दा शहर के एक फेमस रेस्टोरेंट की है जहां टॉयलेट में समोसे बनते हुए देखे गए.

30 साल पुराना फूड सेंटर
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फूड सेंटर 30 साल पुराना है. जहां कर्मचारी रेजीडेंसी कानून का उल्लंघन कर रहे थे. यहां वाशरूम में नाश्ता तैयार किया जाता था, जिसमें जेद्दा नगर पालिका के अधिकारियों ने पाया कि उन्होंने मांस और पनीर जैसे खाद्य पदार्थों को टॉयलेट में ही रखा हुआ है. इतना ही नहीं यहां व्यंजन बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले सामान भी लगभग दो साल पुराने थे. जिनमें कीड़े और फंगस को भी देखा गया.

पहले भी सामने आया था मामला
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अस्वच्छ स्थितियों पर सरकारी अधिकारियों ने एक्शन लिया है. गल्फ न्यूज के अनुसार, जनवरी में वापस, जेद्दा में एक फेमस शवर्मा रेस्तरां को भी बंद कर दिया गया था. यहां एक चूहे को इधर-उधर भटकते हुए और मांस खाते हुए देखा गया था.

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This