UP Election Results 2022: किस सीट पर कौन जीता-कौन हारा? देखें पूरी लिस्ट

Must Read

सार्थक दुनिया, लखनऊ। 10 मार्च 2022
लखनऊ | सात चरणों में हुए यूपी विधानसभा चुनाव के बाद आज रिजल्ट का दिन है. 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान से लेकर अंतिम चरण तक 403 सीटों के लिए वोटिंग हुई और करीब 4,500 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. आज इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो रहा है.
सात चरणों के मतदान के बाद आज यूपी के सभी सीटों के लिए मतगणना हो रही है. यूपी के इस विधानसभा चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था. इस कारण इस बार के चुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी.

यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 202 सीटों पर जीतना जरूरी है. इससे पहले 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को अकेले 312 सीटों पर जीत मिली थी. इसके बाद पार्टी ने सबसे बड़े प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथों में सौंपी थी.

आइए देखते हैं किस सीट पर कौन उम्मीदवार जीत रहा है?
बता दें कि योगी आदित्यनाथ इस चुनाव में पहली बार विधानसभा के लिए मैदान में उतरे हैं. यूपी में लंबे समय से किसी पार्टी को लगातार दो बार पूर्ण बहुमत से जीत नहीं मिली है और हर अगले चुनाव में मुख्यमंत्री बदलते रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. सीएम योगी बीजेपी के पहले ऐसे सीएम हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है. बीजेपी ने पिछला चुनाव बिना किसी सीएम फेस के लड़ा था, लेकिन इस बार योगी आदित्यनाथ का चेहरा सामने रखकर चुनाव लड़ा गया.

साभार: आजतक

Latest News

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड, हिरासत में चैतन्य बघेल

विशेष संवाददाता, सार्थक दुनिया न्यूज, भिलाई  भिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश से एक बार फिर...

More Articles Like This