UP: प्रयागराज में करोड़पति स्वीपर की टीबी से हुई मौत, 10 साल से नहीं निकाली थी सैलरी

Must Read

“इनकम टैक्स भी भरता था करोड़पति स्वीपर. (फाइल फोटो)”
by, सार्थक दुनिया, प्रयागराज, September 05, 2022, 00:15 AM IST

 संगम नगरी प्रयागराज में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ऑफिस के कुष्ठ रोग विभाग का करोड़पति स्वीपर धीरज, जिसने करीब 10 साल से बैंक के खाते से अपनी सैलरी ही नहीं निकाली थी. उस करोड़पति स्वीपर की टीबी की बीमारी के कारण मौत हो गई.. वह अपने खाते में करीब 70 लाख रुपये छोड़ गया है.
धीरज, प्रयागराज के जिला कुष्ठ रोग विभाग में स्वीपर कम चौकीदार के पद पर कार्यरत था. उसके करोड़पति होने का खुलासा इसी वर्ष तब हुआ, जब बैंक वाले उसे खोजते हुए ऑफिस पहुंच गए थे. धीरज की मौत शनिवार को टीबी की बीमारी से हो गई है. 

दरअसल, धीरज के पिता इसी विभाग में स्वीपर के पद पर कार्यरत थे और नौकरी के बीच उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद आश्रित के तौर पर धीरज को नौकरी मिल गई थी और वह 2012 से इस विभाग में कार्यरत था. 

धीरज की वेशभूषा और गंदे कपड़े देखकर लोग उसे भिखारी समझते थे. लोगों के पैर छूकर, गिड़गिड़ाकर पैसे मांगकर वह अपना खर्च चलाता था. लोग उसकी गरीब समझकर मदद भी कर देते थे. लेकिन धीरज भिखारी नहीं, बल्कि जिला कुष्ठ रोग विभाग में स्वीपर के तौर पर कार्यरत था और करोड़पति था. 
इस मामले से पर्दा तब उठा जब बैंक के कर्मचारी उसे ढूंढते हुए कुष्ठ रोग ऑफिस पहुंचे थे. साथी कर्मचारियों को उसी दौरान इस बारे में जानकारी हुई कि धीरज तो करोड़पति है. उसने 10 साल से तो अपनी सैलरी ही नहीं निकाली थी. उसके पास खुद का मकान और खाते में मोटी रकम मौजूद थी. इसके अलावा उसकी मां की पेंशन भी आती है, लेकिन एक खास बात है कि धीरज सरकार को इनकम टैक्स भी देता था. 

बता दें कि करोड़पति धीरज अपनी 80 साल की मां के साथ रहता था. उसने शादी भी नहीं की थी और न ही वह शादी करना चाहता था. यह सिर्फ इसलिए की उसको डर था कि उसकी रकम कोई ले न ले.


Latest News

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर

मऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को में के एमपी-एमएलए कोर्ट में...

More Articles Like This