UP: प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से दो सगे भाइयों समेत मामा की मौत, SHO सस्पेंड

Must Read

प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है. (सांकेतिक तस्वीर)

प्रतापगढ़, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो सगे भाई और उनके मामा हैं. वहीं, जहरीली शराब पीने से एक शख्स की हालत गंभीर हो गई है. उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया है.

मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के बाबा गांव कटरिया का है. तीनों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के सामने आने के बाद एसपी ने उदयपुर के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मृतक के परिवार में मातम छा गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चित्रकूट में हुई थी चार लोगों की मौत
इससे पहले हाल ही में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में भी जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले जिला आबकारी अधिकारी समेत चार लोगों को सस्पेंड कर दिया गया था. जहरीली शराब से 4 लोगों की मौत के बाद  चित्रकूट के जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन, आबकारी निरीक्षक अशरफ अली सिद्दीकी, आबकारी आरक्षी सुशील कुमार पांडे और संदीप मिश्रा को भी सस्पेंड कर दिया गया है. (इनपुट- सुनील)
 

Latest News

चंदेल बने राष्ट्रीय अखबार वितरक महामंच का छत्तीसगढ़ प्रदेश चेयरमेन, विपेन्द्र कुमार बने छत्तीसगढ़ (शहरी) प्रभारी

कोरबा। कुछ दिन पूर्व धनबाद में हुए राष्ट्रीय अखबार वितरक महामंच के राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ...

More Articles Like This