NKH में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन, उन्नत मशीनों से होगी नाक, कान, गला, आंख, दांत और बहरापन की जांच

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)  | एनकेएच सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोरबा द्वारा 24 जून को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोसाबाड़ी स्थित अस्पताल परिसर में आयोजित होगा।

शिविर की विशेषताएं
    – नाक, कान, गला, आंख, दांत और बहरापन की जांच उन्नत मशीनों से की जाएगी।
– विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रहेगी।
– बहरापन की जांच के बाद श्रवण यंत्र की आवश्यकता होने पर मरीजों को विशेष छूट की सुविधा दी जाएगी।
– अस्पताल में लैब, रेडियोलॉजी और अन्य डायग्नोस्टिक जांच दरों पर सुविधा प्रदान की जाएगी।

 शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य
NKH ग्रुप के निदेशक डॉ. एस. चंदानी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने लोगों से शिविर में पहुंचकर अपने और अपने परिजनों के स्वास्थ्य की जांच करने की अपील की है। 

Latest News

छत्तीसगढ़ में कोयला खनन के लिए वन भूमि को मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सरगुजा जिले में जैव विविधता से भरपूर हसदेव अरंड बेल्ट में खनन के लिए...

More Articles Like This