NKH की पहल | कोरोना संक्रमित मरीज NKH में करा सकते हैं डायलिसिस

Must Read

कोरबा | कोरोना संकट काल में जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर आई है। एनकेएच अस्पताल में कोरोना पाज़िटिव मरीजों के लिए डायलिसिस यूनिट की सुविधा बनायी गई है जिससे किडनी के मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी।


एनकेएच सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल ने कोविड मरीजों को डायलिसिस में आ रही दिक्कत को देखते हुए यह सुविधा प्रारंभ की गई है। वैश्विक महामारी के बीच एक ओर जहां कोविड मरीजों के उपचार के दौरान उनका समय पर डायलिसिस नही हो पा रहा था ऐसे में एनकेएच की इस सार्थक पहल से कोविड मरीजों को अब डायलेसिस की आसानी से सुविधा मिले सकेगी।

न्यू कोरबा सुपर स्पेशयलिटी कोविड-19 में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के इलाज के लिए कई नई सुविधाएं बढ़ाई गई है। कोविड-19 के मरीजों के लिए एक डायलिसिस मशीन इंस्टॉल की गई है। इससे कोविड-19 के मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलेगी।

एनकेएच के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने बताया कि यूं तो हमारे पास पर्याप्त डायलिसिस मशीनें हैं लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए एडवांस फैसेलिटीज मुहैया कराई जानी है। इसके तहत एक डायलिसिस मशीन को इंस्टॉल कराया गया। जिससे अब कोरोना मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि विगत वर्ष डायलिसिस वाले मरीज को कोरोना संक्रमित होने से काफी तकलीफ हुई थी इन सब बातों को देखते हुए हमने एक नई पहल की है।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This