MP: भिंड में पुलिस के वाहनों से पुलिसकर्मियों ने ही चुरा लिया 250 लीटर डीजल

Must Read

सार्थक दुनिया, भिंड (मध्यप्रदेश) | 06 दिसंबर 2022

भिंड | मध्य प्रदेश के भिंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ पुलिस वालों ने अपने ही विभाग के वाहनों का डीजल चोरी कर लिया। ये वाहन रक्षित निरीक्षक दफ्तर के बाहर खड़े थे। यहां से 6 पुलिस वाहनों का ढाई सौ लीटर डीजल चोरी कर लिया गया। चोरी की खबर जब अफसरों को लगी तो सबसे पहले सिटी कोतवाली में FIR दर्ज कराई गई। तत्पश्चात, एसपी ने इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
दरअसल, 29 नवंबर की रात पुलिस लाइन में रक्षित निरीक्षक दफ्तर के बाहर खड़े पुलिस के वाहनों का डीजल का गेज नाप कर खड़ा कर दिया गया था। 30 नवंबर को जब वाहनों का डीजल फिर से नापा गया तो डीजल कम था। पुलिस लाइन में खड़े 6 वाहनों में से 250 लीटर डीजल कम था। डीजल चोरी की घटना सामने आने पर सिटी कोतवाली थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध FIR दर्ज कर ली गई, मगर तहकीकात में इस बात का खुलासा हुआ कि पुलिस लाइन में खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने में विभाग के ही कुछ पुलिसकर्मियों का हाथ है। तहकीकात में कुछ पुलिस वालों के नाम सामने आए, जिन्हें भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह कुशवाह ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
पुलिसकर्मी अभिनेंद्र सिकरवार, शिवा शर्मा एवं संदीप को भिंड एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। सीएसपी निशा रेड्डी ने खबर देते हुए बताया कि एसपी ने 3 लोगों को सस्पेंड किया है तथा इस मामले में अभी कार्रवाई चल रही है। निशा रेड्डी ने कहा कि डीआरपी लाइन में डीजल चोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है। इसमें आरक्षकों के नाम आए हैं। एसपी ने तीन लोगों को निलंबित किया है।

 

Latest News

बड़ी खबर: जब्त की जा सकती है SDM, तहसीलदार सहित छह अफसरों की संपत्ति, 43 करोड़ के भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में नोटिस हुई जारी

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘भारत माला प्रोजेक्ट’ में हुए 43 करोड़ रुपए के बड़े...

बड़ी खबर: जब्त की जा सकती है SDM, तहसीलदार सहित छह...

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘भारत माला प्रोजेक्ट’ में हुए 43 करोड़ रुपए के बड़े घोटाले को लेकर अब जांच...

More Articles Like This