Lakhimpur Violence Case: लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार

Must Read

अभी-अभी ||
लखनऊ (सार्थक दुनिया न्यूज़) | लखीमपुर खीरी हिंसा कांड में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पेश हुए थे. क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

मारे गए ड्राइवर की फोटो अहम सबूत
पूछताछ के दौरान मारे गए ड्राइवर की तस्वीर अहम सबूत बनी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम के दौरान हरिओम पीले रंग की धारीदार शर्ट पहने था, जबकि आशीष मिश्रा की ओर से हरिओम को थार जीप का ड्राईवर बताया गया था. दरअसल वायरल वीडियो और फोटो में थार जीप का ड्राइवर सफेद शर्ट में देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि घटना के दिन आशीष मिश्रा उर्फ मोनू सफेद शर्ट में था. गिरफ्तार आरोपियों में से भी एक ने थार जीप में मोनू के होने का जिक्र किया है. आरोपी ने बताया था कि घटना के तुरंत बाद मोनू की राइस मिल में गए थे. थार जीप से मिले 315 बोर के मिस कारतूसों की जांच जारी है. आशीष मिश्रा के 315 बोर के लाइसेंसी असलहे की कारतूस होने का शक है. एसआईटी ने शासन से फॉरेंसिक टीम की मांग की है.

“क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर
आशीष मिश्र की गिरफ्तारी के बाद इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अखिलेश कुमार, सीओ सिटी अरविंद वर्मा क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गए हैं। आशीष की मेडिकल जांच होगी। उपेंद्र अग्रवाल पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष हैं। क्राइम ब्रांच के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। 

 

Latest News

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर

मऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को में के एमपी-एमएलए कोर्ट में...

More Articles Like This